प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, देखिए जिलेवार जानकारी | 409 corona patients reported in one day, 219 patients recovered, total number of infected crosses 16 thousand, see district wise information

प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, देखिए जिलेवार जानकारी

प्रदेश में एक दिन में सामने आए 409 कोरोना मरीज, 219 मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, देखिए जिलेवार जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 8, 2020/3:13 pm IST

भोपाल।  मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 409 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 36 हो गई। वहीं, अ​ब तक 11 हजार 987 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More: हर रविवार पूरे प्रदेश में रहेगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट जोन में लागू होगा कर्फ्यू, गृहमंत्री ने कहा जा…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 409 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 219 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 629 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: राजधानी में बेखैाफ हुए बदमाश, शोरूम संचालक पर धारदार हथियार से हमला…

प्रदेश में 3 हजार 420 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 998 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 3871 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 875 है।

Read More: UGC के परीक्षा आयोजित कराने के फैसले के खिलाफ हुए स्टूडेंट्स, छात्र…