जरूरतमंदों के लिए 406 कैदियों ने पारिश्रमिक में कमाए 1 लाख 79 हजार रुपए दिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में, सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात... | 405 The prisoners donate 1.79 lakh rupee

जरूरतमंदों के लिए 406 कैदियों ने पारिश्रमिक में कमाए 1 लाख 79 हजार रुपए दिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में, सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात…

जरूरतमंदों के लिए 406 कैदियों ने पारिश्रमिक में कमाए 1 लाख 79 हजार रुपए दिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में, सीएम भूपेश बघेल ने कही ये बात...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : April 17, 2020/5:37 pm IST

रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाएं, संगठन और सेवाभावी व्यक्ति के साथ-साथ केंद्रीय जेल रायपुर के 406 बंदियों ने भी सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। कैदियों की इस पहल पर सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ की है।

Read More: इंदौर एयरपोर्ट से कार्गो फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका के लिए भेजी गई क्लोरोक्वीन दवा

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि उनकी भूल, ग़लती, कुकृत्य या अपराध आज सज़ा भुगत रहा है। लेकिन उनकी मनुष्यता आज भी आजाद है। यह उनकी मानवीयता ही तो है, जेल के बंदियों ने मेहनत करके जोड़ी पाई पाई से कोरोना के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए अपना योगदान भेजा है। उनके 1,79,858 रुपए का योगदान दरअसल अमूल्य है।

Read More: हॉट-स्पॉट क्षेत्रों को छोड़कर शेष इलाकों में शुरू होंगे सिंचाई विस्तार, जल संरक्षण और जल संचय के काम, निर्देश जारी

केंद्रीय जेल रायपुर के अधीक्षक ने कलेक्टर रायपुर को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि बंदियों ने अर्जित पारिश्रमिक एक लाख 79 हजार 858 रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। उन्होंने कलेक्टर को इस राशि का चेक भी पत्र के साथ सौंपा है।

Read More: बड़ी राहत: रायपुर शहर में 50 पीलिया मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर, गंभीर मामले में IBC24 ने प्रमुखता से प्रसारित की थी खबरें

Image