चेन्नई: एक ओर जहां भारत में कोरोना वैक्सीन ‘कोविडशील्ड’ का ट्रायल अंतिम चरण पर चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीन के साइड इफेक्ट की खबरें सामने आने लगी है। दरअसल ट्रायल में हिस्सा लेने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वैक्सीन लेने के बाद गंभीर साइड इफेक्ट होने लगे हैं। वैक्सीन लेने के बाद उनके दिमाग में बुरा असर होने लगा है। व्यक्ति ने सीरम इंस्टीट्यूट सहित अन्य संस्थानों को नोटिस भेजकर पांच करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। साथ ही ट्रायल पर भी रोक लगाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि इस वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने तैयार किया है।
कोविडशिल्ड का ट्रायल लेने वाले व्यक्ति ने दावा करते हुए कहा है कि मैंने एक अक्टूबर को टीका लगवाया था। इसके बाद से उसे तीव्र मस्तिष्क विकृति, मस्तिष्क को प्रभावित करने वाली क्षति अथवा रोग का सामना करना पड़ा है। इसके बाद जब उसने जांच करवाई तो इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी सेहत को टीका परीक्षण से नुकसान हुआ है।
Read More: कोहली ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, प्रभावहीन गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया
व्यक्ति का कहना है कि सभी जांचों से यह साफ हो गया है कि उसके स्वास्थ्य में आई समस्याओं का कारण वैक्सीन ही है। नोटिस में कहा गया है कि वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति ट्रॉमा में चला गया, जिससे साफ होता है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है और सभी हिस्सेदार उन प्रभावों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं जो उक्त व्यक्ति पर दिखे हैं।
40-year-old man who took part in the ‘Covidshield’ vaccine trial in Chennai alleges serious side effects, including virtual neurological breakdown and impairment of cognitive functions; seeks Rs 5 crore compensation.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2020
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
9 hours ago