कोरोना के खिलाफ जंग में सचिन, गांगुली, विराट सहित 40 खिलाड़ी देंगे पीएम मोदी का साथ, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बात | 40 players, including Sachin, Ganguly, Virat, will accompany PM Modi in the war against Corona

कोरोना के खिलाफ जंग में सचिन, गांगुली, विराट सहित 40 खिलाड़ी देंगे पीएम मोदी का साथ, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बात

कोरोना के खिलाफ जंग में सचिन, गांगुली, विराट सहित 40 खिलाड़ी देंगे पीएम मोदी का साथ, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: April 3, 2020 7:37 am IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया एकजुट है और इस महामारी पर काबू करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, भारत में भी 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने देशवासियों से अपील की है कि रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लोग टॉर्च, दीये और मोमबत्ती जलाकर इस जंग में एकसाथ लड़ने का संदेश दें, कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी खेलों के खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के…

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को 40 खिलाड़ियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। इस वीडियो कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को लॉकडाउन बनाए रखने का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा। ​पीएम मोदी के साथ इस वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में कई प्रमुख क्रिकेटर शामिल हैं, इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के अलावा विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह और केएल राहुल का नाम भी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के ब्लैक आउट में पीएम मोदी ने जलाई सकारात्मकता की रोशनी, दि…

खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इनमें से 12 खिलाड़ियों को अपनी बात रखने के लिये तीन मिनट दिए गए, हालांकि उन्होंने इन 12 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया। क्रिकेटरों के अलावा ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, धाविका हिमा दास, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और अमित पंघाल, पहलवान विनेश फोगाट और युवा निशानेबाज मनु भाकर भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ देशवासियों से की एकजुटता की अपील, कहा-…