कुएं की दीवार धसकने से 4 मजदूर दबे, रात से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन | 4 workers buried due to the wall of the well Rescue operation continues from night

कुएं की दीवार धसकने से 4 मजदूर दबे, रात से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

कुएं की दीवार धसकने से 4 मजदूर दबे, रात से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 10, 2020 2:59 am IST

शाजापुर। जिले में मंगलवार शाम को कुएं की दीवार धसकने से 4 मजदूर उसमें दब गए थे।

ये भी पढ़ें- भड़की हिंसा के बीच जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी का वीडियो वायरल, बोलीं- ‘मॉ…

देर रात से ही मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मजदूरों को निकालने जेसीबी के जरिए रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ट्रंप की सख्ती, 16 जून से चाइनीज विमानों की अमेरिका में नो एंट्री

कुंए में धसी मिट्टी  हटाने 6 जेसीबी, 2 पोकलेन मशीनें लगाई गईं है। रात से ही खुदाई की जा रही है। तकरीबन 14 घंटे बाद भी अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

 
Flowers