श्रमिकों को लेकर आ रही 4 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, विशाखापट्टनम में गैस रिसाव होने के कारण बदला गया रूट | 4 trains carrying workers diverted, route changed due to gas leak in Visakhapatnam

श्रमिकों को लेकर आ रही 4 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, विशाखापट्टनम में गैस रिसाव होने के कारण बदला गया रूट

श्रमिकों को लेकर आ रही 4 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, विशाखापट्टनम में गैस रिसाव होने के कारण बदला गया रूट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: May 7, 2020 9:32 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। श्रमिकों को लेकर साउथ इंडिया से नॉर्थ इंडिया जाने वाली चार ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।

पढ़ें- रायगढ़ के कागज कारखाना में जहरीली गैस का रिसाव, 7 मजदूर अचेत, 3 को किया रायपुर रेफर

1- कोजीकोट से कटिहार
2- घाटकेशर से कटिहार
3- कट्टपडी से थावे
4- लिंगमपल्ली से भागलपुर जा रही थी ट्रेनें

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ शासकीय कार्यालयों में अभियान जारी, कलेक्ट्रेट परिसर…

ये चारों ट्रेनें डाइवर्ट होकर अब बल्लारशाह, गोंदिया, रायपुर,बिलासपुर, झारसुगुड़ा, होकर गुजरेंगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर हो रही परेशानी, दोनों राज्यों की अनुमति के बाद ..

बता दें इन ट्रेनों को विशाखापट्टनम होते हुए आना था। लेकिन विशाखापट्टम में जहरीली गैस रिसाव होने के कारण ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है।

 
Flowers