4 हजार 8 सौ रैपिड टेस्टिंग किट प्लेन से पहुंची राजधानी, अब कोरोना पीड़ितों की जांच में आएगी तेजी | 4 thousand 8 hundred rapid test kits reached the capital from the plane

4 हजार 8 सौ रैपिड टेस्टिंग किट प्लेन से पहुंची राजधानी, अब कोरोना पीड़ितों की जांच में आएगी तेजी

4 हजार 8 सौ रैपिड टेस्टिंग किट प्लेन से पहुंची राजधानी, अब कोरोना पीड़ितों की जांच में आएगी तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 17, 2020/11:14 am IST

रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की मांग पर 4 हजार 8 सौ रैपिड टेस्टिंग किट प्लेन से राजधानी पहुंची है। रैपिड टेस्ट किट के आने से अब कोरोना पीड़ितों की जांच में तेजी आएगी। जानकारी के अनुसार इस टेस्ट कीट से रिजल्ट तुरंत आ जाएगा।

Read More News: इतना बदल गई ‘बालिका वधू’ की आनंदी! लेटेस्ट तस्वीरें देखकर यकीन नही करेंगे आप..देखि

बता दें​ कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को भेजने की मांग की थी। वहीं दो दिन बाद यह किट रायपुर पहुंची है।

Read More News: IBC24 पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय Exclusive, इंदौर में कोरोना संक्रमण-मंत्रिमं

इस किट का इस्तेमाल कोरोना हॉट स्पॉट में किया जाएगा, जैसे अभी कोरबा अंतर्गत कटघोरा है। वहीं रैपिड किट का इस्तेमाल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए संदिग्धों, विदेश से लौटे नागरिकों और लॉक-डाउन की वजह से ठहराए गए लोगों के अलावा संदिग्ध बस्तियों में होगा। साथ ही उन पॉजिटिव मरीजों के परिजनों पर भी। जानकारी के एक टेस्ट की लागत 500 रुपए के करीब आती है।

Read More News: अखड़ार के धार्मिक आयोजन में शामिल शख्स के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जांच का आदेश, 2000 लोग हुए थे