दुर्ग किडनैपिंग केस, मौलिक के पिता के दोस्त के साथ 4 संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा | Durg kidnapping case, 4 suspects in custody with friend of mauliks's father

दुर्ग किडनैपिंग केस, मौलिक के पिता के दोस्त के साथ 4 संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा

दुर्ग किडनैपिंग केस, मौलिक के पिता के दोस्त के साथ 4 संदेही हिरासत में, जल्द होगा खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: August 22, 2019 2:32 am IST

दुर्ग। चार साल के मासूम मौलिक साहू अपहरण केस में पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए संदेहियों में बच्चे के पिता का दोस्त भी शामिल है। बताया जा रहा है बच्चे को अगवा करने के बाद उसे सोमनी इलाके के कोपेडीह गांव के एक घर में रखा गया था।

पढ़ें- Watch Live: CBI को चकमा देकर कांग्रेस कार्यालय से घर पहुंचे चिदंबरम

पुलिस के मुताबिक बच्चे के परिवार ने कुछ माह पहले करोड़ों रूपए की जमीन बेची थी। पुलिस को शक है आरोपी परिवार का कोई करीबी ही है जिसने फिरौती के चक्कर में बच्चे का अपहरण करवाया था। पुलिस का दावा है वो इस मामले में जल्द खुलासा करेगी।

पढ़ें- एलदड़मी पहाड़ी इलाके में नक्सली मुठभेड़, पुलिस का दावा- मारे गए 5 नक

बाघ ने किया गाय का शिकार, वीडियो वायरल