कोण्डागांव। फरसगांव के क्वारेंटाईन सेंटर में रखे गए चार लोग क्वारेंटाईन सेंटर से भाग गए हैं, भागने वालों में दो बच्चों समेत पति-पत्नी शामिल हैं। ये सभी लोग ओड़िसा से लौट के आये थे।
ये भी पढ़ें:भाजपा ने 24 जिलों में घोषित किए नए जिलाध्यक्ष, किसे मिली नई जिम्मेदारी….देखिए सूची
ओड़िसा से लौटकर आने के बाद इन्हे एहतियातन क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था, जहां से ये मौका पार भाग निकले हैं। मामले में कोण्डागांव एसडीएम पवन कुमार प्रेमी ने पुष्टि करते हुए जांच की बात कही है।
ये भी पढ़ें: पुणे में फंसा बिलासपुर का रुद्रकर परिवार, मुख्यमंत…
Follow us on your favorite platform: