कोरबा: भाजपा नेता और हथकरघा विपणन संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 मरीजों की कोरोना से मौत, मिले 217 नए मरीज | 4 patients, including BJP leader and former president of Handloom Marketing Association, died of corona

कोरबा: भाजपा नेता और हथकरघा विपणन संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 मरीजों की कोरोना से मौत, मिले 217 नए मरीज

कोरबा: भाजपा नेता और हथकरघा विपणन संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 मरीजों की कोरोना से मौत, मिले 217 नए मरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: October 8, 2020 4:14 am IST

कोरबा। जिले कोरोना ने बुधवार को जमकर कहर बरपाया। एक ही दिन में भाजपा नेता व हथकरघा विपणन संघ मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष संतोष देवांगन समेत चार लोगों की कोरोना से मौत हो गई। एक हफ्ते पहले देवांगन को उपचार के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अन्य तीन मरीजों ने कोविड हास्पिटल कोरबा में दम तोड़ा। कोरबा जिले में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।

Read More News: मध्यप्रदेश उपचुनाव : ग्वालियर विधानसभा में आमने-सामने सिंधिया के दो समर्थक, किसे मिलेगा जनता का साथ ? देखिए

217 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है। एक ओर बीमार में से औसतन 70 मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं, वहीं हर रोज 120 संक्रमित हो रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सड़क से लेकर बाजार में भीड़ ऐसे जारी है, जैसे बीमारी खत्म हो गई हो। लापरवाही के कारण संक्रमण का दायरा कम होने का नाम नहीं ले रहा।

Read More News: कांग्रेस उम्मीदवारों पर भाजपा नेता का तंज, ‘कमलनाथ ने न कार्यकर्ताओं की सुनी न समाज में उनकी स्थिति देखी.. पूत के पांव पालने में दिख गए’

बुधवार को हुई मौत में 53 वर्षीय पुरुष कसौंधियापाली निवासी है, वहीं 52 और 54 वर्षीया महिला क्रमशः ढोढ़ीपारा और कटघोरा वार्ड क्रमांक छह निवासी हैं। बताया जा रहा है इनमें से एक की मौत एक दिन पहले ही हो गई थी, लेकिन वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण उनके परिजनों को नहीं सौंपा गया था। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में की गई।

Read More News: MP उपचुनाव में नोटा बढ़ाएगा प्रत्याशियों की चिंता, 2018 में दिखा था बड़ा असर, देखें ये आंकड़ें

बहरहाल मृतक और संकमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने भी जन सामान्य की सुरक्षा के प्रति बेरूखी शुरू कर दी है। संक्रमण से बचने के लिए लोगों को उनके हाल में छोड़ा जा रहा। होम क्वारंटाइन परिवार के परिजन बुजुर्ग और बच्चों के लेकर चिंतित हैं। अब तक हुई मौत में सबसे अधिक बुजुर्ग और बीमार शामिल हैं। संक्रमण के बाद कोरोना के अलावा पूर्व बीमारी का सही इलाज नहीं होने से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

Read More News: मध्यप्रदेश उपचुनाव: बसपा ने भी जारी की अपने 9 प्रत्याशियों की सूची, देखिए किस विधानसभा पर किसे बनाया उम्मीदवार