खंडवा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कर्नाटक से लौटे जमाती रह रहे थे मस्जिद में | 4 new corona positive patients found in Khandwa Returned from Karnataka, he was staying in the mosque

खंडवा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कर्नाटक से लौटे जमाती रह रहे थे मस्जिद में

खंडवा में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कर्नाटक से लौटे जमाती रह रहे थे मस्जिद में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: April 9, 2020 4:33 am IST

खंडवा। जिले  में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चारों कोरोना पॉजिटिव कर्नाटक से आकर यहां एक मस्जिद में रुके थे ।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में​ रिकॉर्ड 773 मामले, मृतकों की संख्य…

चारों नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 5 हो गई है। खंडवा कलेक्टर ने नए मामलों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- देश में बढ़ सकता है लॉक डाउन, पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग…

इससे पहले खंडवा शहर के खानशाहवली क्षेत्र में पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिला था। बुधवार शाम आई चार जांच रिपोर्ट में से तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली जबकि एक युवक पॉजिटिव निकला था। इसके बाद खानशाहवली क्षेत्र को सील कर संक्रमित मरीज को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने कोविड 19 सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। रात में एडीएम ने शहर में कर्फ्यू के आदेश जारी किए थे।

जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज के पिता 12 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से लौटे थे। तब से 14 दिन तक उन्हें होम क्वारंटाइन रखा गया। 14 वें दिन युवक के पिता को बुखार आया। इसके बाद युवक को भी बुखार आया जो पांच दिन तक रहा। डॉक्टरों ने युवक का 2 अप्रैल को सैंपल लिया। सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उसके परिवार के 14 सदस्यों की भी जांच कर उनके सैंपल लिए गए थे। युवक के घर के आसपास पूरे क्षेत्र में गुरुवार सुबह से डॉक्टरों की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की जांच करेगी। मरीज व उसके परिवार वालों के संपर्क में आने वाले लोगाें के भी सैंपल लिए जाएंगे। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत अभी बेहतर है।

 
Flowers