इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है, वहीं प्रदेश के सबस ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या है, जहां फिर से 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब इंदौर में पॉजिटिव मरीज की संख्या 20 तक पहुंच गई है। इस बात की इंदौर सीएमएचओ ने पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें:SECL ने 24 घंटे में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन, दस लाख टन कोयला का किया उत्पादन
वहीं आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हॉस्पिटल से भाग निकले जिसके बाद फिर से उन्हे पकड़ा गया, स्वास्थ और पुलिस विभाग ने मरीजों को पकड़कर कर वापस हॉस्पिटल में दाखिल कराया। फिलहाल भागने वाले मरीजों से जानकारी ली जा रही है कि वे कहां कहां से गए हैं, प्रशासन ने जिस इलाके में ये मरीज भागकर गए थे उस इलाके को सील कर दिया है। इसके साथ ही रानीपुरा इलाके को भी सील किया गया है।
ये भी पढ़ें: ‘आप की सब्जी आपके द्वार पर’ कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रशासन की पहल
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 तक पहुंच गई है, जिनमें से 20 अकेले इंदौर में ही हैं, इनके अलावा जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, शिवपुरी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कैदियों को राज्य शासन की बड़ी राहत, हजा…
Follow us on your favorite platform: