इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, अब फिर से इंदौर में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। इन मरीजों के साथ ही इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है।
ये भी पढ़ें:कोविड 19 को लेकर भ्रामक प्रचार कर IBC24 की छवि धूमिल करने की कोशिश, फेक न्यूज का खंडन करता है हम…
नए मरीजों के मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने कर दी है, इंदौर में आज फिर से 4 नए मरीज मिले है, कल भी यहां 4 नए मरीज मिले थे, इस प्रकार से अब मध्यप्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई है। इंदौर में ही सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है। इनके अलावा भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के अध्यापक कोरोना राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन, सां…
कल तक यहां कुल 19 मरीज थे जिसमें से एक की मोत हो चुकी है, अब तक मध्यप्रदेश में मौतों को आंकड़ा दो तक पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों से बाहर न निकलें, और प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करें।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने राजयोगिनी दादी जानकी के निघन पर जताया शोक, कहा- …
Follow us on your favorite platform: