गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत मामले की जांच करेगी 4 सदस्यीय टीम, उधर विरोध में धरने पर बैठे 3 विधायक | 4-member team to investigate the death of 5 patients in Galaxy Hospital; 3 MLAs sitting on protest in protest

गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत मामले की जांच करेगी 4 सदस्यीय टीम, उधर विरोध में धरने पर बैठे 3 विधायक

गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत मामले की जांच करेगी 4 सदस्यीय टीम, उधर विरोध में धरने पर बैठे 3 विधायक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 23, 2021/10:15 am IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 कोरोना मरीजों की मौत मामले में कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। कलेक्टर ने कहा है कि ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की जांच की जाएगी।

पढ़ें- स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन सप्लाई न रोकी जाए, जी…

कलेक्टर के मुताबिक अस्पताल में 50 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। 5 मरीजों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने 45 मरीजों की जान बचाई। 

पढ़ें- रेमडेसिविर और अन्य जीवन रक्षक दवाइयों की आपूर्ति के लिए हो गाइडलाइन जारी, सीएम बघेल ने पीएम मोदी …

कलेक्टर के मुताबिक हॉस्पिटल की ऑक्सीजन डिमांड प्रशासन पूरी कर चुका था। ऑक्सीजन की किल्लत होने पर पुलिसकर्मी सिलेंडर्स लेकर पहुंचे थे।

पढ़ें- मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होगा अधिकारी-कर्मच… 

वहीं इस घटना के विरोध में कांग्रेस विधायक कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए हैं। लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, विनय सक्सेना कलेक्टर के ना मिलने पर तीनों विधायकर जमीन पर बैठे हैं। 

पढ़ें- राहतभरी खबरः रेमडेसिविर इंजेक्शन के 15 हजार वाय…

तीनों गैलेक्सी हॉस्पिटल में पांच मरीजों की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन पर साक्ष्य छुपाने का आरोप भी लगाया है।