दुल्हन एक, शादी करने पहुंचे चार-चार दूल्हे, लड़की तो मिली नहीं, ससुराल खोजते-खोजते पहुंचे थाने, जानिए पूरा माजरा | Four grooms reached for wedding with one bride in madhya pradesh bhopal

दुल्हन एक, शादी करने पहुंचे चार-चार दूल्हे, लड़की तो मिली नहीं, ससुराल खोजते-खोजते पहुंचे थाने, जानिए पूरा माजरा

दुल्हन एक, शादी करने पहुंचे चार-चार दूल्हे, लड़की तो मिली नहीं, ससुराल खोजते-खोजते पहुंचे थाने, जानिए पूरा माजरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: March 28, 2021 10:37 am IST

भोपाल: राजधानी भोपाल की कोलार थाना पुलिस ने शादी करवाने के नाम पर धोखधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के नाम कुलदीप तिवारी रिंकू और रोशनी तिवारी बताई जा रही है।

Read More: इनामी डकैत और पुलिस के बीच मुठभेड़, 100 राउंड फायरिंग के बावजूद गैंग समेत फरार हो गया गुड्डा गुर्जर

पुलिस का कहना है इन लोगो ने शादी करवाने के नाम पर लाखों की ठगी है। जालसाजों ने सगुन जनकल्याण समिति के नाम से एक फर्जी एजेंसी खोल रखी थी। यह आरोपी सबसे ज्यादा गांव देहात के लोगो को अपना शिकार बनाते थे, जिसके लिए पंपलेट छपवाकर गांव-देहात में बांट देते थे। गांव-देहात में जिनकी शादी नहीं होती थी, वह लोग पंपलेट पर दिए नंबर के आधार पर इनसे संपर्क करते थे। इसके बाद गिरोह का सरगना कुलदीप तिवारी और महिला रोशनी ठगी की घटना को अंजाम देते। यह खुलासा आगर मालवा गांव के परिवार की शिकायत पर हुआ है।

Read More: कोरोना मुद्दे पर CM निवास में आज शाम बैठक, बड़े निर्णय ले सकती है सरकार, बैठक में वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद

दरअसल, गिरोह के सरगना कुलदीप तिवारी और रोशनी ने एक युवती को चार लोगों को दिखाया। सबसे दिलचस्प बात तब सामने आई, जब शादी करने वाले युवकों ने युवती को पंसद कर लिया। इसके एवज में जालसाजों ने उनसे बीस-बीस हजार रुपए ऐंठे और 25 मार्च को एक सम्मेलन से शादी कराने का ऑफर दिया। जब चारों लोग दूल्हा बनकर भोपाल आए, तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है।

Read More: घर के बाहर टहल रहे जज को स्कॉर्पियो से कुलचने का प्रयास, बदमाशों ने रायफल के बट से पीटा, चाकू से किए वार

मामले की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना शिव सेना में कार्यकर्ता है और पिछले महीने 14 फरवरी को वेलेनटाइन-डे पर उसने एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की थी। तब हबीबगंज पुलिस ने उसे पकड़ा था और उसके खिलाफ तोड़फोड़ की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। एसपी साउथ साईं कृष्णा थोटा का कहना है इनके पास कुछ गरीब परिवार की लड़कियां हैं, जो चंद पैसे के लिए ऑनलाइन वेब साइट पर फोटो अपलोड करने के लिए तस्वीर क्लिक करवा लेती है। फिलहाल इस मामले में और भी जांच की जा रही है और उन आरोपियों की तलाश भी कर रहे है, जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More: उद्धव ठाकरे सरकार में फूट? संजय राउत ने अनिल देशमुख को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- दुर्घटनावश मिला गृह मंत्री का पद