अपहरण के 4 दिनों बाद पुलिस को मेघलाल का नहीं मिला कोई सुराग, घर से उठा ले गए थे नक्सली | 4 days after kidnapping, police did not find any clue of Meghlal

अपहरण के 4 दिनों बाद पुलिस को मेघलाल का नहीं मिला कोई सुराग, घर से उठा ले गए थे नक्सली

अपहरण के 4 दिनों बाद पुलिस को मेघलाल का नहीं मिला कोई सुराग, घर से उठा ले गए थे नक्सली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: November 21, 2019 3:48 am IST

बालाघाट, मध्य प्रदेश। मेघलाल के अपहरण के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बता दें चिलकोना निवासी मेघलाल मसराम का रविवार रात 3 वर्दीधारी नक्सलियों ने घर के पास से उसका अपहरण कर लिया था। अगवा करने के बाद उसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। इस मामले में मेघलाल की पत्नि की शिकायत पर देवरबेली चौकी में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

पढ़ें- जिला एवं जनपद पंचायत में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, 50 फीसदी सीटें महिला आरक्षित.. देखिए

अपहरण की इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीण काफी दहशत में है। पुलिस के मेघलाल की पत्नि बच्चे और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। लेकिन ग्रामीण नक्सलियों के भय के चलते स्पष्ट कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं। इधर घटना के बाद से पुलिस इलाके के जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी है। लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है।

पढ़ें- एयरपोर्ट प्रबंधन ने एंट्री टिकट घटाई, 75 की जगह अब 50 रुपए लगेगा प्…

इस संबंध में मेघलाल के परिजनों ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा उनके पति के साथ मारपीट की गई। परिजन बीच बचाव करने पहुंचे तो मेघलाल को वे जंगल की ओर ले गये। पुलिस के अधिकारियों की माने तो मुखबिरी के शक में मेघलाल का अपहरण किया गया है।

पढ़ें- आप भी हैं गुटखा के शौकीन तो हो जाइए सावधान, पाउच में बेचे जा रहे मै…

कैफे में दो पक्षों के बीच मारपीट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SRFmWjV2LOg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>