बलरामपुर। जिले में क्वरांटाइन सेंटर से भागी एक महिला की लाश मिली है। महिला की लाश अनिरुद्धपुर के जंगल में मिली है, बता दें कि 15 दिन पहले बाहरचुरा के क्वारंटाइन सेंटर से यह महिला भागी थी। जानकारी के बाद रामचंद्रपुर पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ‘प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि’ शुरू ,…
कोरोना मरीजों की बात करें तो बलरामपुर जिले में आज एक पंचायत सचिव और उसकी बेटी समेत कोरोना के कुल 4 नए मरीज सामने आए हैं, जिले में अब कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 124 हो गई है। जिसमें 28 केस अभी एक्टिव हैं। पंचायत सचिव ग्राम पंचायत महाराजगंज में पदस्थ था और उसकी बेटी कुछ ही दिन पहले विदेश से लौटी थी, विदेश से लौटने के बाद पंचायत सचिव की बेटी को प्रशासन ने होम आईसोलेट कर दिया था और उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा था।
ये भी पढ़ें: जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र का बड़ा कारनामा, नियमों को ताक में र…
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज प्रशासन ने उसके घर को सील करते हुए उस इलाके को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है, वहीं सबसे बडी बात यह है की पंचायत सचिव के मां की मौत तीन दिन पहले ही हुई थी और इस दौरान उसके क्रिया कर्म में ढेरों लोग जमा हुए थे और अब सचिव और उसके बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हडकंप मचा हुआ है। प्रशासन सचिव के घर में आए सभी लोगों की लिस्ट तैयार करने में जुट गई है और उनका सैंपल भी कलेक्ट कर रही है वहीं सचिव के घर के सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा ‘भाजपा को गौ माता, सनातन हिंदू धर्म और छत्…