जबलपुर में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, ग्वालियर में CRPF कैंप के 60 जवान कोरोना पॉजिटिव, दतिया में 35 नए मरीज | 4 corona patients die today in Jabalpur, 60 jawans of CRPF camp in Gwalior, corona positive, 35 new patients in Datia

जबलपुर में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, ग्वालियर में CRPF कैंप के 60 जवान कोरोना पॉजिटिव, दतिया में 35 नए मरीज

जबलपुर में आज 4 कोरोना मरीजों की मौत, ग्वालियर में CRPF कैंप के 60 जवान कोरोना पॉजिटिव, दतिया में 35 नए मरीज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: August 8, 2020 4:34 pm IST

जबलपुर। शहर में बीते 24 घण्टों में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है, 98, 72 और 63 वर्षीय महिलाओं और 64 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। जिसके बाद जबलपुर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है। जबलपुर में आज 65 नए केस मिलने से कोरोना मरीजों की संख्या 1814 हो गई है।

ये भी पढ़ें: अविनाश बिल्डर के ठिकानों में IT रेड, ऑफिस समेत सभी ठिकानों पर अधिकारियों ने एक साथ दी दबिश

वहीं ग्वालियर में आज 138 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें 60 जवान सीआरपीएफ कैम्प पनिहार में मिले हैं। यहां कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 2886 हो गई है। अब तक 16 लोगों की ग्वालियर में कोरोना से मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 859 कोरोना मरीज आए सामने, 15 ​लोगों क…

इनके अलावा दतिया में आज 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, अब तक मरीजों की संख्या 280 हो चुकी है, अब तक यहां 199 मरीज स्वस्थ हुए हैं, एक्टिव मरीजों की संख्या 77 है, वहीं अब तक 4 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी की एडिटेड तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने का मामला, प्रोट…

 

 
Flowers