सोन नदी में बह गए 4 बच्चे! गोताखोरों ने बरामद किया एक बच्चे का शव, सर्चिंग जारी | 4 children washed away in Son River Divers found the body of a child, searching continues

सोन नदी में बह गए 4 बच्चे! गोताखोरों ने बरामद किया एक बच्चे का शव, सर्चिंग जारी

सोन नदी में बह गए 4 बच्चे! गोताखोरों ने बरामद किया एक बच्चे का शव, सर्चिंग जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: September 12, 2020 12:54 pm IST

सिंगरौली। बरसात के कारण प्रदेश में कई नदी नाले उफान पर हैं तो कई नदी नालों में काफी ज्यादा पानी है ऐसे में अक्सर घटनाएं देखने को मिल रही हैं, ऐसी ही एक घटना में आज यहां सोन नदी में 4 बच्चे बह गए हैं।

ये भी पढ़ें: दवा दुकानों के अवैध संचालन पर नोटिस जारी, 3 दिन में जवाब नहीं देने पर रद्द होगा लाइसेंस

घटना की जानकारी के बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची है, बच्चों के लिए सर्चिंग अभियान जारी है ताजा जानकारी के अनुसार एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। बाकी 3 बच्चों की तलाश जारी है। ये पूरा मामला जिले के गढ़वा थाना इलाके के लमसरई गांव की घटना है।

ये भी पढ़ें: दवा दुकानों के अवैध संचालन पर नोटिस जारी, 3 दिन में जवाब नहीं देने पर रद्द होगा लाइसेंस

 

 
Flowers