जबलपुर: कुंडम थाना क्षेत्र से दर्दनाक हादसे की खबर समने आई है। खबर है कि दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में 4 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन ये मानने को तैयार नहीं थे कि उनके बच्चों की मौत हो गई है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक बुलाकर जांच करवाई गई, जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस मृतकों का शव पीएम के लिए भेजे आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: नक्सलियों ने मालगाड़ी को लूटा, लोको पायलट से वॉकीटॉकी, टॉर्च और मोबाइल लूटकर हुए फरार
मिली जनकारी के अनुसार ग्राम टोरी मार्ग पर दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बाइक पर दो और दूसरी बाइक पर तीन युवक सवार थे। घटना की सूचना लगते ही कुंडम पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लेकिन एक युवक के परिजनों पुलिस से ये कहते हुए भिड़ गए कि उनका लड़का अभी मरा नही है जिंदा है। लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन भड़क गए और जबलपुर डिंडौरी मार्ग पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करने लगे जिस पर की फिर से स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक को बुलाकर जांच कराई गई जहां चारों युवक मृत पाए गए, तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया।