रायपुर: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल जनगणना विभाग भर्ती ने 300 से अधिक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सबसे अहम बात यह है कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। वहीं, अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। रिक्त पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 25-अप्रैल-2020 तय की गई है।
Read More: राज्यपाल के आदेश की अवहेलना! क्या राष्ट्रपति शासन की दिशा में बढ़ रहा है मध्यप्रदेश ?
रिक्त पदों का विवरण (कुल रिक्त पद 389)
1. उप रजिस्ट्रार जनरल – 08
2. अपर निदेशक – 02
3. संयुक्त निदेशक (जनगणना संचालन) – 19
4. संयुक्त निदेशक (ईडीपी) – 09
5. सहायक रजिस्ट्रार जनरल – 01
6. उप निदेशक (ईडीपी) – 13
7. मानचित्र अधिकारी – 04
8. सहायक निदेशक (जनगणना ऑपरेशन) – 52
9. सहायक निदेशक (डाटा सेंटर) – 55
10. सहायक निदेशक (प्रवेश)। – 01
11. अनुसंधान अधिकारी – 04
12. सांख्यिकीय अन्वेषक – 200
13. वरिष्ठ भूगोलवेत्ता – 03
14. कार्यकारी अधिकारी – 18 पद
Follow us on your favorite platform: