जयपुर। राजस्थान में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 2 मौतें और 38 नए Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
पढ़ें- ‘वंदे भारत मिशन’, अबूधाबी से 200 लोग पहुंचेंगे केरल, 12 देशों से लौटेंगे 1500…
राजस्थान में आज 2 मौतें और 38 नए #Coronavirus पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3355 है और मौत का आंकड़ा 95 है : राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/uqhb77LYrr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2020
पढ़ें- विशाखापट्टनम स्थित फार्मा कंपनी में गैस रिसाव, प्रशासन ने खाली कराए…
इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3355 हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 95 हो गया। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- बुद्ध भारत के बोध और भारत के आत्मबोध दोनों का प्रतीक हैं, पीएम मोदी बोले- कोर…
देश में कोरोना संक्रमितों का तादाद 52 हजार 987 पहुंच गई है। 15 हजार 331 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं ।देशभर में कोरोना से 1 हजार 758 की मौत हुई है।