नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बात करें बीते 24 घंटे की तो भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 37,148 मामले और 587 मौतें रिपोर्ट हुईं है ।
पढ़ें- कोरोना से 88 साल की मां की मौत के बाद अर्थी को कंधा…
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 37,148 मामले और 587 मौतें रिपोर्ट हुईं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है, जिसमें 4,02,529 सक्रिय मामले, 7,24,578 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 28084 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/OdLy5cczsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2020
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 173 नए कोरोना मरीज मिले, 4 की
इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,55,191 हो गई है, जिसमें 4,02,529 सक्रिय मामले, 7,24,578 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 28084 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- अस्पताल से भागा कोरोना पॉजिटिव मरीज, नया रायपुर में…
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 20 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,43,81,303 सैंपलों का टेस्ट किया गया। जिसमें से 3,33,395 का टेस्ट सिर्फ सोमवार को टेस्ट किया गया है।
आगामी 23 नवंबर को ‘सोरेन एंड कंपनी’ को विदाई दे…
2 hours ago