केशकाल। देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस घर जा रहा है। इसी तरह झारखंड से कोंडागांव जिला के 37 मजदूरों को लगाया गया व सभी मजदूरों को गांव में आने से पहले कोंडागांव जिला प्रशासन के द्वारा जिले के प्रवेश द्वार केशकाल ब्लाक के खालेमुरवेंड में स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण कर मजदूरों के सम्बंधित गांव में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा।
Read More News: बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में 4 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, अब 6 एक्टिव केस
बता दें कि कोंडागांव के लगभग 6000 से अधिक मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, इसी क्रम में आज झारखंड में फंसे कोंडागांव जिले के 37 मजदूरों को लाया गया है, जिनका ग्राम खाले मुरवेंड के स्क्रीनिंग सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा सभी को सम्बंधित गांव में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखे जाने का निर्देश दिया जा रहा है। साथ ही भविष्य में आने वाले मजदूरों का भी स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात ही उन्हें आगे रवाना किया जाएगा।
Read More News: जबलपुर में एक साथ आधा सैकड़ा लोग बीमार, टाइफाइड-मलेरिया की
स्क्रीनिंग सेंटर के नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल ने बताया कि कोंडागांव जिले से 6 हजार से अधिक मजदूर अभी भी अन्य राज्यो में फंसे हुए है, उन सभी मजदूरों को वापसी लाने जिला प्रशासन के द्वारा टीम गठित कर जानकारी इकट्ठा कर लिस्टिंग की जा रही है। कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के आदेशानुसार व जिला प्रशासन के नियमों को ध्यान मे रखते हुए कोंडागांव जिले के प्रवेश द्वार खलेमुरवेंड में स्क्रीनिंग सेंटर बनाकर अन्य राज्यो से आने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है, जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति गम्भीर लक्षण दिखाई देता है तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
Read More News: केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र, छोटे-बड़े हर अस्पताल- पैथॉलॉजी लैब खोलने के दिए
इसके पश्चात अन्य मजदूर जो कि कोंडागांव जिले के सभी ब्लॉक केशकाल, फरसगांव, बड़ेराजपुर, माकड़ी, के सम्बंधित गांव में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा जिसके बाद ही वे सभी अपने घर जाएंगे।इस दौरान स्क्रीनिंग सेंटर में एसडीएम दीनदयाल मंडावी, गौतम पाटिल डिप्टी कलेक्टर, शिवलाल नाग जनपद पंचायत सीईओ, राकेश साहू तहसीलदार, अमित पटेल एसडीओपी, नामेश कावड़े सीएमओ नगर पंचायत, ग्राम सरपंच सुरेंद्र नेताम, सचिव गौतम अंचला, आदि उपस्थित रहे।
Read More News: अजीत जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, दिमाग की गतिविधियां नहीं के बराबर
Follow us on your favorite platform: