कोलकाता: पांच सितारा होटल में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए पार्टी करने के आरोप में शनिवार देर रात 20 महिलाओं समेत कम से कम 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि होटल के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि होटल से दो महंगी कारें और 38 मोबाइल फोन और मेहमानों की दो सूचियों समेत कई अन्य सामान जब्त किया गया है।
Read More: छत्तीसगढ़ में आज सिर्फ 188 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, तीन मरीजों की मौत
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘खुफिया सूचना पर पार्क होटल पर देर रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर छापा मारा गया और कोविड संबंधी पाबंदियों के बीच तेज आवाज में संगीत बजाकर पार्टी करने पर दूसरी तथा तीसरी मंजिल से 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘छापे के दौरान गिरफ्तार लोगों में से कुछ ने पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो पायनियर डीजे डिस्क, एक एम्प्लीफायर, दो साउंड बॉक्स, एक डीजे लाइट, तीन हुक्के, शराब की चार बोतलें और एक गांजे की ‘पुड़ियां’ भी बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में कुछ और प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का इस्तेमाल हुआ है या नहीं। उन्होंने बताया कि पार्क स्ट्रीट थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एक फोरेंसिक टीम ने होटल का दौरा किया और होटल की दो मंजिलों से नमूने एकत्र किए, जहां शनिवार की रात पार्टी हुई थी।
Read More: भारतवंशी बेटी सिरिशा बांदला ने रचा इतिहास, स्पेस यात्रा पर हुईं रवाना
AAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
47 mins ago