भोपाल। मध्यप्रदेश में संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 हजार 442 हो गई है। वहीं इंदौर में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
ये भी पढ़ें- सियासी सरगर्मी के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, जयभान सिंह पवैया से मुलाकात करने पहुंचे
इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 3785 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से एक और मौत की पुष्टि हुई है। इंदौर में अब तक कोरोना संक्रमण से 157 लोगों की जान चली गई है। MGM मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर नए मामलों की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी आज हो रहा अनलॉक-1, शॉपिंग मॉल खोलने- संचालन की अनुमति
वहीं खंडवा जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पूर्व पार्षद, भाजपा नेता और जज की पत्नी सहित 6 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। जिले में 4 नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। जिले में
कोरोना पॉजिटिव की संख्या 271 हो गई है। अब तक खंडवा में कोरोना वायरस से 17 लोगों की मौत हुईं हैं।