रायपुर। प्रदेश में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, नए मरीजों में मुंगेली से 23, बेमेतरा से 10, बिलासपुर से 2 व रायगढ़ से 1 मरीज मिला है। इसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 271 हो गई है।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 28 जिलों को जारी किए 24.50 करोड़ रुपए
बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 343 हो गए हैं, वहीं प्रदेश में अब तक 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज दिन में दूसरी बार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, इसके पहले आज सुबह भी 14 नए मरीज सामने आए थे, इस प्रकार से देखा जाए तो आज अब तक 50 मरीज सामने आ चुके हैं जो अब तक का एक दिन में सामने आने वाली सबसे बड़ी संख्या है।
ये भी पढ़ें: कंटेनमेंट जोन में भी खुलेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया…
बता दें कि सोमवार को 41 मरीजों की पहचान की गई। इससे पहले रविवार को 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं शनिवार को 44, शुक्रवार को 40, गुरुवार को 17, बुधवार को 14 मरीज सामने आए थे। अभी जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। उनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर है।
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
3 hours ago