नई दिल्ली। राजस्थान में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं। आज 36 नए केस और मिले हैं। इनमें (जयपुर से 13, कोटा से 18, झालावाड़ से 4 और भरतपुर से 1) हैं।
पढ़ें- देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 23077 हुई पॉजि…
राजस्थान में 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं (जयपुर से 13, कोटा से 18, झालावाड़ से 4 और भरतपुर से 1)। राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2000 हो गई : राजस्थान स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/x2ltO8i9ju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020
राज्य में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2000 हो गई। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- डॉ चंद्रकांत पांडव का दावा, बिल्लियों से संक्रमण का कोई खतरा नहीं, …
देश की बात करें तो कुल मरीजों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में 1684 नए मरीज मिले हैं। वहीं 37 मौत भी दर्ज की गई है।
पढ़ें- WHO के साथ चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- सोशल डिस्टे…
राहत की बात यह है कि अब तक 4749 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं अब तक 718 मौत हो चुकी है।