मुंबई: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 357 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, साथ ही 11 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4589 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 179 हो गई। बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में हैं।
महाराष्ट्र के पब्लिक स्वास्थ्य विभाग ने बताया, “मुंबई में आज 357 नए कोविड-29 के मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4589 हो गई और कुल मरने वालों की संख्या 179 हो गई है, जबकि 595 लोग ठीक हुए हैं। मुंबई में अब सक्रिय मामलों की संख्या 3815 है।” ज्ञात हो कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 6430 पहुंच गई है, जिसमें 283 लोगों की मौत हो चुकी है और 840 लोग ठीक हो चुके हैं।
357 new #COVID19 cases & 11 deaths have been reported in Mumbai today, taking the total number of cases to 4589 & deaths to 179. Number of active cases stand at 3815: Public Health Department, Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/MoMNutgnNW
— ANI (@ANI) April 24, 2020
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
2 hours agoRule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
2 hours ago