इस देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमण के 35,204 और मामले सामने आए, लग सकती है बंदिशें | 35,204 more cases of infection from the delta form of corona virus were reported in this country may impose restrictions

इस देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमण के 35,204 और मामले सामने आए, लग सकती है बंदिशें

इस देश में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमण के 35,204 और मामले सामने आए, लग सकती है बंदिशें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 4:27 pm IST

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के बीते हफ्तेह 35,204 नए  मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां वायरस के इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,157 हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को साप्ताहिक आंकड़े जारी करते हुए बताया कि एक सप्ताह में डेल्टा प्रकार के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान भारत में हो चुकी है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने बताया कि कुल मामलों में से 42 मामले डेल्टा एवाई.1उप प्रकार के आए हैं, जिसे डेल्टा प्लस के नाम से भी जानते हैं और कुछ इलाकों में इसके अधिक प्रसार की आशंका है। पीएचई बताया कि पूरे ब्रिटेन में वायरस के किए गए आनुवांशिकी अनुक्रमण में करीब 95 मामले डेल्टा प्रकार के हैं। हालांकि, कोविड-19 टीके की दोनों खुराकों से अस्पताल जाने की स्थिति से लोगों की अच्छी रक्षा हो रही है।

ये भी पढ़ें- मांग पूरी होने के बाद आशा उषा कार्यकर्ताओं ने खत्म किया धरना, NHM न…

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की प्रमुख कार्यकारी डॉ.जेनी हैरिस ने कहा, ‘‘ आंकड़े संकेत करते हैं कि हमारे सफल टीकाकरण अभियान से हमने मामलों और अस्पताल में भर्ती होने के संबंधों को तोड़ना शुरू कर दिया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ यह बहुत उत्साहजनक समाचार है लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते। टीके की दो खुराक एक खुराक के मुकाबले कोविड-19 के खिलाफ कहीं अधिक कारगर है। इसलिए आप सुनिश्चित करें कि जैसे ही दूसरी खुराक के लिए बुलाया जाए, आप उसे लेने आएं। टीका बेहतरीन सुरक्षा देता है लेकिन पूरी तरह से रक्षा नहीं करता है। इसलिए जरूरी है कि सतर्कता बरती जाए।’’

Read More: प्रदेश में आज मिले सिर्फ 50 कोरोना मरीज, कल के मुकाबले आज नहीं घटी …

इस बीच, पीएचई ने कहा कि उसने वायरस के लैंब्डा स्वरूप (सी.37) को बुधवार को जांच की सूची में शामिल किया है, ऐसा अंतरराष्ट्रीय विस्तार और एल452क्यू और एफ490एस जैसे कई बदलाव की वजह से किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 जून को लैंब्डा स्वरूप को ‘वैरियंट ऑफ इंट्रेस्ट’ के तौर पर श्रेणीबद्ध किया था। ब्रिटेन में लैंब्डा स्वरूप से संक्रमण के अब तक 6 मामले सामने आए है और इन सभी का संबंध विदेश यात्रा से है। सबसे पहले इसकी पहचान पेरु में की गई थी और अबतक 26 देशों में यह मिल चुका है।

 
Flowers