CISF के 35 जवान पाए गए कोरोना संक्रमित, मुंबई एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो में थी तैनाती | 35 personnel of Central Industrial Security Force (CISF) have been tested positive for #COVID19 so far

CISF के 35 जवान पाए गए कोरोना संक्रमित, मुंबई एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो में थी तैनाती

CISF के 35 जवान पाए गए कोरोना संक्रमित, मुंबई एयरपोर्ट और दिल्ली मेट्रो में थी तैनाती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : May 8, 2020/11:46 am IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, हालात को देखते हुए सरकार ने 4 मई से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। बावजूद इसके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 35 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Read More: भारत में पिछले 24 घंटे में 1273 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, रिकवरी रेट पहुंचा 29.36 प्रतिशत

मिली जानकारी के अनुसार #COVID19 के लिए अब तक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 35 कर्मियों को पॉजिटिव पाया गया है। उनमें से 11 को मुंबई हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था, 11 दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ ड्यूटी कर रहे थे, 3 दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात थे और 2 मुंबई बंदरगाह पर तैनात थे।

Read More: लॉकडाउन का असर: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दिए संकेत, 0% रह सकती है भारत की GDP ग्रोथ

वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3390 मामले सामने आए हैं, साथ ही 1273 मामले ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 प्रतिशत हो चुकी है। देश में 216 जिले ऐसे हैं जिनमें कोई मामला सामने नहीं आया है, 42 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 28 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। जबकि 29 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 21 दिन से कोई मामला नहीं मिला है। 36 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 14 दिन से कोई मामला नहीं मिला है और 46 ऐसे जिले हैं जिनमें पिछले 7 दिन से कोई मामला नहीं मिला है।

Read More: 4 मई के बाद से शराब शौकीनों के लिए ‘जाम ही जहान’ है..

इसके साथ ही भारत में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 56,342 हो गई है इसमें 37916 सक्रिय मामले, 16539 ठीक / डिस्चार्ज, 1886 मौतें और 1 माइग्रेट शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।

Read More: कोरोना संकट के बीच इस महिला सांसद ने बेटी को दिया जन्म, नाम रखा ‘कोरोना’