रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार के लिए कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन का आज अस्पतालों को आबंटन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी दी है।
Read More News: भगवान भरोसे राजधानी रायपुर के अस्पताल! कैसे है अस्पतालों में इंतजाम…कितनी मुफीद है व्यवस्था?
मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि प्रदेश के 35 सरकारी अस्पताल और 24 कोविड सेंटरों को रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया गया है। सबसे ज्यादा 35 सरकारी अस्पताल को 1968 रेमडेसिविर इंजेक्शन का आबंटन हुआ है।
Read More News: बेपटरी हुई विशाखापट्टनम से किरंदुल आ रही यात्री ट्रेन, 32 लोग थे सवार, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
इसके अलावा 24 कोविड सेंटर को रेमडेसिविर का खेप दिया गया। बता दें कि शुक्रवार को रेमडेसिविर की खुराक रायपुर पहुंची। वहीं आज सरकारी और कोविड सेंटरों को इसकी सप्लाई की गई।
Read More News: लाॅकडाउन लगते ही फिर शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की ‘दांडी यात्रा’! 400 किलोमीटर का सफर तय
रेमडेसिविर को लेकर विपक्ष लगातार सरकार से सवाल कर रहे थे। वहीं आज इंजेक्शन के आबंटन की जानकारी साझा करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर पारदर्शिता रखी है। मालूम होगा कि प्रदेश में इंजेक्शन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन मेडिकल स्टोर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस बीच आज इंजेक्शन के आबंटन के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
Read More News: कोरोना से मौत के बाद मृतक की लाश सड़क पर फेंककर हुए फरार, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा