स्कूली सिलेबस में होगी 33 फ़ीसदी कटौती, शिक्षकों और विशेषज्ञों से राय शुमारी शुरू... देखिए | 33% reduction in school syllabus, feedback from teachers and experts starts

स्कूली सिलेबस में होगी 33 फ़ीसदी कटौती, शिक्षकों और विशेषज्ञों से राय शुमारी शुरू… देखिए

स्कूली सिलेबस में होगी 33 फ़ीसदी कटौती, शिक्षकों और विशेषज्ञों से राय शुमारी शुरू... देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 6, 2020 12:36 pm IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण ने स्कूली शिक्षा पर बुरी तरह से ग्रहण लगा दिया है, प्रदेश सरकार ने इस वर्ष स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में 33 फ़ीसदी कटौती का फैसला लिया है। इस फैसले को अभी लागू तो नहीं किया गया है लेकिन इसकी तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है और विशेषज्ञों से राय ली जा रही है, पहले चरण में शिक्षकों से ही सुझाव देने के लिए कहा गया है। सरकार को सभी वर्गों से सुझाव मिलने के बाद इस पर अमल करने में आसानी होगी ।

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 21 जुलाई

दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद 3 महीने के लॉकडाउन और अनलॉक के बाद भी तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव के मामलों से यह कहना संभव नहीं है कि स्कूलों पर लटके ताले कब तक खुल पाएंगे लिहाजा प्रदेश सरकार ने मौजूदा पाठ्यक्रम में ही 33 फीसदी कटौती की योजना बनाई है। दलीलें दी जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी अपने पाठ्यक्रम में कटौती कर प्रभावी कोर्स को ही शामिल करेगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक का दावा, सिंधिया के कारण उपचुनावों में कांग्रेस को नहीं होगा नुकसान…

जबलपुर के संयुक्त संचालक शिक्षा राजेश तिवारी की माने तो कोर्स में कटौती की योजना पर प्रदेश स्तर पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही इस पर आखिरी फैसला लेकर इसका एक मसौदा तैयार किया जाएगा, गौरतलब है कि लॉक डाउन की अवधि में 3 माह तक स्कूली बच्चे घरों में कैद रहे और देश में जब अनलॉक लागू हुआ तो संक्रमण के अंदेशे को देखते हुए स्कूलों को नहीं खोला गया है, ऐसी स्थिति में समय तो बीत रहा है लेकिन स्कूल न खुलने से पढ़ाई नहीं हो पा रही है और पाठ्यक्रम जस का तस बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने कहा मै’मोगली’हूं..शेर की सवारी करती हूं, राघोगढ़ के शेर…

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी पाठ्यक्रम में कटौती से छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार के नुकसान की संभावना को खारिज कर रहे हैं, उनकी दलील है कि पाठ्यक्रम में उन्हीं विषयों और अध्यायों को शामिल किया जाएगा जिनकी जरूरत छात्र छात्राओं को पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: मंत्री सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…

 
Flowers