रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में रायपुर में पीलिया के 32 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद पीड़ितों की संख्या 449 से बढ़कर 4 सौ 81 हो गई है।
Read More News: पदयात्रा के दौरान जान गंवाने वाली नाबालिग की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, मौत के असल कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं
इनमें से 32 मरीज अस्पताल में भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार गंदे पानी के कारण शहर में पीलिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, चिंता वाली बात यह है लॉक डाउन के दौरान लोग बाहर का खाना नहीं खा रहे हैं।
Read More News: इंदौर में 26 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, MGM मेडिकल कॉलेज के मेडिकल बुलेटिन में की गई पुष्टि
इसके बावजूद पीलिया के मरीजों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। ताजा रिपोर्ट में पीड़ितों में हेपाटाइटिस ई के 222, हेपाटाइटिस ए के 59 और बी के 8 मरीज, जबकि हेपाटाइटिस ए और ई से 13 लोग संक्रमित है।
Read More News: दरिंदगी की सारी हदें पार, पिशाच बने आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद आंख फोड़ी, गंभीर हालत में
हेपाटाइटिस ए से 58 लोग पीड़ित हैं। रायपुर के पानी में जगह-जगह ई-कोलाई ,क्लेबसिएला और स्यूडोमोनास बैक्टीरिया मिलाने का खुलासा हुआ है। यह जांच नेहरू मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी द्वारा की गई है।
Read More News: कोरोना पर WHO की चेतावनी, कोई देश न बरते लापरवाही, लंबे वक्त तक साथ रह सकता है वायरस
Follow us on your favorite platform: