20 दिन के भीतर ब्लैक फंगस के 32 मरीजों ने तोड़ा दम.. इंदौर के इस अस्पताल में 84 लोगों को इलाज के बाद मिली छुट्टी | 32 black fungus patients break down in Indore hospital within 20 days

20 दिन के भीतर ब्लैक फंगस के 32 मरीजों ने तोड़ा दम.. इंदौर के इस अस्पताल में 84 लोगों को इलाज के बाद मिली छुट्टी

20 दिन के भीतर ब्लैक फंगस के 32 मरीजों ने तोड़ा दम.. इंदौर के इस अस्पताल में 84 लोगों को इलाज के बाद मिली छुट्टी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 2, 2021 8:19 am IST

इंदौर (मध्य प्रदेश), दो जून (भाषा) ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकर माइकोसिस) के बढ़ते मामलों के बीच यहां के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में पिछले 20 दिनों के भीतर इस बीमारी के 32 मरीजों की मौत हो गई है। एमवायएच के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- क्या आप भी किराये के मकान में रहते हैं? आ गया है नय…

एमवायएच, राज्य में ब्लैक फंगस का इलाज करने वाला सबसे व्यस्त अस्पताल है जहां इंदौर के अलावा अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती हैं। एमवायएच के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमारे अस्पताल में ब्लैक फंगस का पहला मरीज 13 मई को भर्ती हुआ था और अब तक इसके कुल 439 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 84 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 32 मरीजों की मौत हो चुकी है।’

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकार का बड़ा फैसला.. इन्हें मि…

ठाकुर ने बताया कि एमवायएच में ब्लैक फंगस के मरीजों की वर्तमान मृत्यु दर 7.29 प्रतिशत है और उनकी मानें तो यह दर राज्य के अन्य अस्पतालों के मुकाबले कम है। एमवायएच अधीक्षक ने बताया, ‘हम ब्लैक फंगस के मरीजों की जान बचाने के लिए पिछले 20 दिनों में 200 से ज्यादा लोगों की सर्जरी कर चुके हैं।’

पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्ध…

ठाकुर ने बताया कि एमवायएच में फिलहाल ब्लैक फंगस के 323 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 14 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं, जबकि 301 व्यक्तियों में इस महामारी से उबरने के बाद ब्लैक फंगस की समस्या उत्पन्न हुई है। ब्लैक फंगस के आठ अन्य मरीजों को कोविड-19 होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

पढ़ें- कोरोना काल में 12वीं बोर्ड की परीक्षा का क्या होगा….

बहरहाल, ये आंकड़े बताते हैं कि 93 प्रतिशत मरीज कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने के बाद ब्लैक फंगस की जकड़ में आ गए। गौरतलब है कि इंदौर, मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 1,50,516 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,347 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

 

 
Flowers