छत्तीसगढ़ में आज 311 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 5 मरीजों की मौत..देखिए जिलेवार आंकड़ा | 311 new corona patients confirmed in chhattisgarh today, 5 patients died .. see district wise data

छत्तीसगढ़ में आज 311 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 5 मरीजों की मौत..देखिए जिलेवार आंकड़ा

छत्तीसगढ़ में आज 311 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 5 मरीजों की मौत..देखिए जिलेवार आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: February 17, 2021 3:52 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 311 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 173 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3788 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: सड़क निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

आज 311 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 9 हजार 934 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 3 हजार 137 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3009 हो गई है।

Read More: DSP गोरेलाल की हत्या करने वाले के परिजनों ने ही किया था उनके बेट के घर पर हमला! पुलिस ने किया खुलासा

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 66
राजनांदगांव- 15
बालोद- 02
बेमेतरा- 01
कवर्धा- 02
रायपुर- 118
धमतरी- 11
बलौदाबाजार- 03
महासमुंद- 14
गरियाबंद- 10
बिलासपुर- 10
रायगढ़- 08
कोरबा- 07
जांजगीर- 02
मुंगेली- 01
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 16
कोरिया- 03
सूरजपुर- 07
बलरामपुर- 01
जशपुर- 08
बस्तर- 04
कोंडागांव- 00
दंतेवाड़ा- 01
सुकमा- 00
कांकेर- 00
नारायणपुर- 01
बीजापुर- 00