बलौदाबाजार: एक ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं दूसरी ओर एनएसएम कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि जिले के 308 एनएचएम संविदा कर्मचारी सामूहिक इस्तीफा सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। वे सीएमएचओ को इस्तीफा सौपने की तैयारी में हैं। बता दें कि कोरिया जिले में भी स्वास्थ्य विभाग ने एनएचएम के 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिसके बाद नाराज कर्मचारी आज सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं।
प्रदेश के NHM कर्मचारी 19 सितम्बर से हड़ताल पर हैं, नियमितीकरण की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेश में एनएचएम के करीब 13 हजार कर्मचारी हैं। लेकिन कोरोना महामारी के इस दौर में हड़ताल पर जाने से प्रशासन काफी नाराज है। जिसके बाद उन पर एक्शन की पूरी तैयारी कर ली गई है।