रायपुर। राजधानी स्थित बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत आज से की जा रही है… इस बार सेंटर की सुविधाओं में विस्तार किया गया है… पूरे सेंटर में कुल 300 बेड्स की व्यवस्था की गई है जिनमें 140 गंभीर और 160 बेड सामान्य मरीजों के लिये रखे गए हैं।
ये भी पढ़ें: आज से छत्तीसगढ़ के चार जिलों में लॉकडाउन की शुरूआत, अब तक 20 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान
इनडोर स्टेडियम कोविड केयर सेंटर को 24 घंटे कैमरे की निगरानी में रखा गया है… साथ ही यहां आए मरीजों को परिजनों से रूबरू करवाने के लिए वीडियो कॉल की सुविधा भी रखी गई है… आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सेंटर का निरीक्षण करेंगे उसके बाद सेंटर की शुरुआत की जाएगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का मर्चुरी फुल, खुले में रख र…
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 10521 कोरोना मरीज मिले हैं, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 122 मरीजों की मौत हुई है, अब तक 4 लाख 43 हजार 297 लोग संक्रमित हो चुके हैं, प्रदेश में अब तक 4899 मरीजों की मौत हो चुकी है, छत्तीसगढ़ में आज 5707 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं,
प्रदेश भर में अब तक 3 लाख 48 हजार 121 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 90277 तक पहुंच गई है।
जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है—
रायपुर- 2833
दुर्ग- 1650
राजनांदगांव- 759
बालोद- 282
बेमेतरा- 229
कवर्धा- 215
धमतरी- 257
बलौदाबाजार- 403
महासमुंद- 354
गरियाबंद- 298
बिलासपुर- 624
रायगढ़- 273
कोरबा- 455
जांजगीर- 329
मुंगेली- 207
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 85
सरगुजा- 249
कोरिया- 109
सूरजपुर- 161
बलरामपुर- 53
जशपुर- 255
बस्तर- 131
कोंडागांव- 45
दंतेवाड़ा- 41
सुकमा- 7
कांकेर- 198
नारायणपुर- 11
बीजापुर- 3
अन्य राज्य- 5