राजधानी में दिन दहाड़े स्टील प्लांट के कैशियर से 30 लाख की लूट और मारपीट, बाइक सवार युवकों ने छीना पैसों से भरा बैग, हुए फरार | 30 million looted and beaten with cashier of steel plant in broad daylight

राजधानी में दिन दहाड़े स्टील प्लांट के कैशियर से 30 लाख की लूट और मारपीट, बाइक सवार युवकों ने छीना पैसों से भरा बैग, हुए फरार

राजधानी में दिन दहाड़े स्टील प्लांट के कैशियर से 30 लाख की लूट और मारपीट, बाइक सवार युवकों ने छीना पैसों से भरा बैग, हुए फरार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: January 16, 2021 9:00 am IST

रायपुर। राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र उरला के मां कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के कैशियर के साथ 30 लाख की लूट की गई है। प्लांट संचालक का कहना कि कैशियर के साथ 30 लाख की लूट हुई है, जो कि फाफाडीह सिटी ऑफिस से 30 लाख रुपए लेकर निकला था। जिले बाइक सवार 6 से 7 लुटेरों ने घेरकर पैसों से भरा बैग छीन लिया औश्र पैसा छीनने के बाद कैशियर को बुरी तरह पीटा भी गया है।

ये भी पढ़ेंःसीएम भूपेश ने महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की, कैबिनेट मं…

घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए हैं, फिलहाल कैशियर का निजी अस्पताल में इलाज जारी है, घटना की जानकारी मिलने के बाद उरला थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची है और स्थितियों का जायजा ले रही है। राजधानी में दिन दहाड़े हुई इस लूट और मारपीट की घटना से लोगों में दहशत है।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता आरपी सिंह का ट्वीट, प्रभु श्रीराम के नाम पर चंदा का ध…

 
Flowers