Three sisters born together and pregnant together : एक साथ पैदा हुईं थी 3 बहनें, अब एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, जानें दिलचस्प प्लानिंग | 3 sisters were born together, now pregnant together, know interesting planning

Three sisters born together and pregnant together : एक साथ पैदा हुईं थी 3 बहनें, अब एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, जानें दिलचस्प प्लानिंग

Three sisters born together and pregnant together : एक साथ पैदा हुईं थी 3 बहनें, अब एक साथ हुईं प्रेग्नेंट, जानें दिलचस्प प्लानिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 4, 2021 5:58 am IST

Three sisters born together and pregnant together

वाशिंगटन : कभी तीन बहनों ने एक साथ जन्म लिया था। इन लोगों ने अपनी जिंदगी के सभी पड़ाव साथ ही पार किए, एक साथ एक ही स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई पूरी की। तब तक तो बात सामान्य थी लेकिन अब तीनों बहनें एक ही साथ प्रेग्नेंट भी हो गई हैं, तीनों ही कुछ समय में ही बच्चों को जन्म देने वाली हैं। अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में जन्मी इन बहनों का नाम गिना, नीना और विक्टोरिया है, जो 35 साल की उम्र में एक साथ प्रेग्नेंट हुई हैं, उनके लिए ये बेहद रोमांचक पल है, और वे उम्मीद कर रही हैं कि उनके बच्चों के बीच में भी ऐसा ही आपसी प्रेम होगा, जैसा उनमें हैं।

ये भी पढ़ें: रोजाना नहाने से होते हैं ये साइड इफेक्ट्स, इम्यूनिटी पर भी पड़ता है…

फॉक्स न्यूज को दिए अपने एक इंटरव्यू में विक्टोरिया ने बताया कि उनका एक साथ प्रेग्नेंट होना किसी सपने के सच होने जैसा है, पहले विक्टोरिया और नीना प्रेगनेंट हुई थीं, इसके बाद उन्होंने अपनी बहन गिना को भी इस बात के लिए उकसाया कि वो भी मां बने। अब ये ट्रिपलेट सिस्टर्स लगुना हिल्स के मेमोरियल केयर सैडलबैक मेडिकल सेंटर में अपनी संतानों को जन्म देंगी।

ये भी पढ़ें: पत्नी ने ऑफिस में डेस्क के नीचे पति को सेक्रेटरी के साथ रंगे हाथ पक…

वहां के डॉक्टर डेनियल स्टर्नफेल्ड (Daniel Sternfeld) ने बताया कि तीनों के बच्चों के जन्म का समय अलग-अलग होगा, वे एक-दो महीने के अंतराल पर अपने बच्चों को जन्म देंगी, लेकिन ट्रिपलेट बहनों का एक साथ प्रेग्नेंट होना सच में दिलचस्प है।

ये भी पढ़ें: महिला के अकाउंट में अचानक आ गए 3700 अरब रुपये, चार दिन तक अमीरी का …

इनमें से नीना का ये पहला बच्चा होगा, जो 28 अगस्त के आसपास जन्म लेगा, जबकि गिना इससे पहले भी दो बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, उनके एक 8 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है, और अब वे तीसरी बार मां बनने वाली हैं, वहीं विक्टोरिया भी दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उनकी अभी एक दो साल की बेटी है, तीनों बहनें एक ही समय में गर्भवती होने से काफी उत्साहित हैं। वे एक दूसरे के साथ ये भी शेयर कर रही हैं कि इस स्थिति में उनका क्या खाने का मन कर रहा है, वे कैसा महसूस कर रही हैं।

 
Flowers