रायपुर। कांग्रेस के तीन राज्यसभा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया, छाया वर्मा और फूलोदेवी नेताम ने लिखा है कि दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को वापस लाने स्पेशल ट्रेन चलाया जाए।
ये भी पढ़ें: देश के अन्य हॉट स्पॉट जिलों से आने वालों के लिए छत्तीसगढ़ में No Entry, नहीं जारी होगा पास, आदेश …
कांग्रेस सांसदों ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मजदूर अनेक राज्यों के ईट भट्ठा, ड्रिलिंग मशीन, मिर्ची तोड़ने, सब्जी बाड़ी, कल-कारखाने में काम करते हैं लेकिन लॉक-डाउन के कारण छत्तीसगढ़ वापस नही आ पाए।
ये भी पढ़ें: कोरिया जिले के इन लोगों ने कोरोना मरीजों के साथ किया था सफर, प्रशास…
सांसदों ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र सरकार विदेश में फंसे नागरिकों को वापस लाने विमान भेजी थी, उसी प्रकार देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को घर लौटने स्पेशल ट्रेन चलाया जाए। सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के बाहर फंसे मजदूरों की जानकारी इकट्ठा करने एक टोल फ्री नंबर और एप भी जारी करें।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश, कहा- नहर लाईनिंग और सिंचाई योजना के मिट…