मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई टीम पर पथराव, 1 डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 3 घायल | 3 people including stone, 1 doctor and pharmacist injured in stone pelting on corona investigation team in Moradabad

मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई टीम पर पथराव, 1 डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 3 घायल

मुरादाबाद में कोरोना जांच करने गई टीम पर पथराव, 1 डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 3 घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: April 15, 2020 12:55 pm IST

मुरादाबाद, यूपी। कोरोना वायरस के जांच में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों पर फिर हमला किया गया है। मुरादाबाद के नागफनी नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके में कोरोना संदिग्ध लोगों को लेने गई मेडिकल टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। हमले में एंबुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 3 लोग घायल हो गए।

 

घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दरअसल इलाके के एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाके के संदिग्ध को लेने जब स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे तब उनपर हमला कर दिया गया।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच भारत से 3 मिलियन यूनिट पेरासिटामोल खरीदेगा UK, सुपरमार्…

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए। आरोपियों की पहचान कर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

पढ़ें- लॉकडाउन 2.0 की नई गाइडलाइन: 20 अप्रैल से इन सेवाओं पर मिलेगी छूट, क

गौरतलब है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, अधिकारी और डॉक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ दिन रात सेवा में जुड़े हैं। इन पर हमला करना अक्षम्य अपराध है।

 

 

 
Flowers