कोरिया। जिले में आज 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटों में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरिया में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 43 पहुंच गया है। सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा ने नए मामलों की पुष्टि की है। वहीं जिले में 5 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। चरचा कालरी के प्राइमरी स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में 6 साल की बच्ची जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है । 6 वर्षीय बच्ची शादी में शामिल होने मध्यप्रदेश के अनूपपुर गई थी। वहीं कल और आज मनेन्द्रगढ़ के घाघरा में 2, बैकुंठपुर में 1, चरचा में 1 और खड़गवां के बड़े साल्ही में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
ये भी पढ़ें- आज से देश हुआ ‘अनलॉक’, गाइडलाइन के साथ देश में खुले मंदिर- मस्जिद, देखें
इससे पहले राजधानी रायपुर में देर रात 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। WRS कॉलोनी, तेलीबांधा, देवपुरी, बिरगांव में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एयरपोर्ट के पास क्वारंटाइन सेंटर से एक पॉजिटिवमिला है ।
स्वास्थ विभाग ने नए मामलों की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- तिल्दा में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर
सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के तिल्दा में भी 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सिमगा के 4 गांवो में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं। सभी 4 गांवों को कंटेनमेंट घोषित किया गया है। बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने नए मामलों की पुष्टि की है।
Follow us on your favorite platform: