जांजगीर-चापा में फिर मिले 3 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में 7 साल का बच्चा भी शामिल | 3 new corona patients found again in Janjgir-Chapa, 7-year-old child among infected

जांजगीर-चापा में फिर मिले 3 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में 7 साल का बच्चा भी शामिल

जांजगीर-चापा में फिर मिले 3 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में 7 साल का बच्चा भी शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: July 10, 2020 8:23 am IST

जांजगीर। जांजगरी जिले में फिर से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, नए मिले मरीजों में 2 महिला और एक 7 साल का बालक शामिल हैं। ये नए मरीज डभरा और मालखरौदा ब्लॉक में मिले हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को गोबर योजना का ब्रांड एम्बेसडर बनाने वाले बयान पर पलटवार, सीएम बघेल के राजनैतिक सला…

इनके बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 280 हो चुकी हैं जिनमें एक मरीज की मौत और 243 मरीज अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के साथ 11 भाजपा पार्षद होम क्वारंट…

 
Flowers