विदिशा: लॉक डाउन के दौरान मध्यप्रदेश के विदिशा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि एक तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल तीन मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश का महौल बना हुआ है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: लॉकडाउन में शराब नहीं मिला तो पी गए स्पिरिट, दो लोगों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार घटना उनारसी थाना क्षेत्र के कालादेव गांव की है, जहां बुधवार सुबह तीन बच्चे सइकिल में सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे से तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बच्चों को टक्कर मारने के बाद बोलेरो सवार मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
Follow us on your favorite platform: