सूरजपुर: ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में आज कुआं बंधाई के दौरान हुए हादसे में कुआं के अंदर काम कर रहे तीन मजदूरों की मलबे में दब गए। हादसा इतना भयावह था कि मजदूरोंं के ऊपर करीब 15 फीट मलबा लद गया और अचानक हुए हादसे से उनकी चीख तक नहीं निकली। कुएं के भीतर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने रेस्क्यु का काम जारी है। जबकि जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ मौक़े पर ही मौजूद हैं।
Read More: आवासीय विद्यालय परिसर में मिली 200 से अधिक बच्चों की लाश, मची अफरातफरी
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में मनरेगा योजना के तहत नंद पंडो का कुआं स्वीकृत हुआ था, जिसकी खुदाई के बाद कुआं बंधाई का कार्य चल रहा था। बंधाई कार्य में लगे नंद पंडो, सजन सिंह, दगेन्द्र के ऊपर कुआं का एक हिसा अचानक भरभराकर गिर गया।
हादसे का अंदाजा इसी बात को देखकर लगाया जा सकता है कि मजदूरों को संभलने तक मौका नहीं मिला, तो वही कुएं के दूसरी ओर कार्य मे लगे तीन मजदुर बाल बाल बच गए। फिलहाल कई घंटे से बचाव का काम तेजी से चल रहा है।