खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, मनरेगा के तहत किया जा रहा था कुएं का निर्माण, राहत और बचाव कार्य जारी | 3 labourers buried in the well during digging in surajpur

खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, मनरेगा के तहत किया जा रहा था कुएं का निर्माण, राहत और बचाव कार्य जारी

खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, मनरेगा के तहत किया जा रहा था कुएं का निर्माण, राहत और बचाव कार्य जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: May 29, 2021 4:05 pm IST

सूरजपुर: ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में आज कुआं बंधाई के दौरान हुए हादसे में कुआं के अंदर काम कर रहे तीन मजदूरों की मलबे में दब गए। हादसा इतना भयावह था कि मजदूरोंं के ऊपर करीब 15 फीट मलबा लद गया और अचानक हुए हादसे से उनकी चीख तक नहीं निकली। कुएं के भीतर मलबे में दबे मजदूरों को निकालने रेस्क्यु का काम जारी है। जबकि जिले के कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ मौक़े पर ही मौजूद हैं।

Read More: आवासीय विद्यालय परिसर में मिली 200 से अधिक बच्चों की लाश, मची अफरातफरी

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत धड़सेड़ी में मनरेगा योजना के तहत नंद पंडो का कुआं स्वीकृत हुआ था, जिसकी खुदाई के बाद कुआं बंधाई का कार्य चल रहा था। बंधाई कार्य में लगे नंद पंडो, सजन सिंह, दगेन्द्र के ऊपर कुआं का एक हिसा अचानक भरभराकर गिर गया।

Read More: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में बांटा जाएगा छत्तीसगढ़ का ‘कोविड कवच’, CM भूपेश बघेल ने लांच किया गिफ्ट हैम्पर

हादसे का अंदाजा इसी बात को देखकर लगाया जा सकता है कि मजदूरों को संभलने तक मौका नहीं मिला, तो वही कुएं के दूसरी ओर कार्य मे लगे तीन मजदुर बाल बाल बच गए। फिलहाल कई घंटे से बचाव का काम तेजी से चल रहा है।

Read More: शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, फिर 6 लोगों ने मिलकर युवक को उतार दिया मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश

 
Flowers