जबलपुर। मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिले में तीन नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब जबलपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। खास बात यह है कि आज मिले 3 नए मरीजों में एक 9 साल की बच्ची भी शामिल है।
ये भी पढ़ें:IBC24 की खबर का असर, रुद्रकर परिवार को पुणे प्रशासन ने जारी किया पास, आज शाम 4 बजे होंगे रवाना
इसके पहले भी आज सुबह जबलपुर जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इन नए पॉजिटिव मरीजों में भी डेढ़ माह का बच्चा भी शामिल था।
ये भी पढ़ें: 28 मजदूरों को ले जा रही बस पलटी, भोपाल से उमरिया जा रहे थे श्रमिक
इसके अलावा आज जबलपुर में 5 और मरीजों ने कोरोना से जंग जीत गए हैं, रिपीट सैम्पल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए जाएंगे, जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 33 हो गई है।
Follow us on your favorite platform: