बेपटरी हुई हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस की तीन बोगी, इंजन में लगी आग, मची अफरा-तफरी | 3 bogie of Howrah-Jagdalpur Samaleshwari Express derailed

बेपटरी हुई हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस की तीन बोगी, इंजन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

बेपटरी हुई हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस की तीन बोगी, इंजन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: June 25, 2019 12:59 pm IST

केतुगुडा: ओडिशा के सिंगापुर रोड और केतुगुडा के बीच रेल हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस की इंजन और तीन बोगियां बेटरी हो गई है। बताया यह भी जा रहा है कि हादसे से ट्रेन के इंजन में आग लग गई। हादसे से किसी के हताहात होने की खबर सामने नहीं आई है। फिलहाल सूचना मिलने से रेलवे के बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर इंजन को ट्रेन से अलग कर दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार समलेश्वरी एक्सप्रेस हावड़ा से जगदलपुर की ओर आ रही थी कि सिंगापुर रोड और केतुगुडा के बीच इंजन, फ्रंट गार्ड सह लगेज वैन, एक जनरल बोगी और एक स्लीपल बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद टेन में सवार यात्रिायों में अफरा-तफरी मच गई।