छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों से 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 832 हुई प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या | 29 corona patients confirmed from these five districts of Chhattisgarh, 832 number of active patients in the state

छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों से 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 832 हुई प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या

छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों से 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 832 हुई प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: June 23, 2020 10:13 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज अब तक 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। ये मरीज प्रदेश के पांच जिलों से सामने आए हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में अब तक 2331 कोरोना संक्रमित और वहीं अब तक 1487 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 12 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज 9 नए कोरोना मरीज आए सामने, 6 मरीज अंबिकापुर में और 3 मरीज रायपुर से मिले

जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है—
रायपुर-3
सरगुजा-6
बलरामपुर-9
रायगढ़-5
जांजगीर-6

ये भी पढ़ें: CGBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, 10वीं में 76…