रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2837 नए संकुल केन्द्रों का गठन किया गया है, जिसके बाद अब प्रदेश में संकुल केंद्रों की संख्या 2703 से बढ़कर 5540 पहुंच गई है। इनमें सबसे अधिक रायगढ़ जिले में 180 नए संकुल केंद्रों का गठन किया गया है।
ये भी पढ़ेंः सीएम भूपेश ने वर्कआउट कर पुलिस जवानों का बढ़ाया हौसला, दुर्ग में नए पुलिस परफॉरमेंस सेंटर का शुभारंभ
इसके अलावा राजनांदगांव जिले में 178 और जांजगीर जिले में 159 नए संकुल गठित किए गए हैं। शाला निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: सरदार भगत सिंह का जैसा विशाल व्यक्तित्व, वैसी विशाल प्रतिमा, शहीद प…